Ganesh Kumar Manoharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को दिव्यांगों के बीच ट्राईसाइकिल का वितरण किया गया. ये ट्राईसाइकिल समाज कल्याण विभाग की ओर से दी गई. इस मौके पर मनोहरपुर के कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सीताराम गोप व मंडल अध्यक्ष तिला तिर्की मौजूद थे. प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष सीताराम गोप ने बताया कि दिव्यांगों ने जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकू से मिलकर ट्राईसाइकिल देने की गुहार लगाई थी. विधायक के प्रयास से उन्हें ट्राईसाइकिल दी जा रही है. समारोह में उरकिया गांव के घासीराम गोप व अन्य दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल प्रदान की गई. मौके पर समाज कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे. यह भी पढ़ें : शहरी">https://lagatar.in/projects-should-be-completed-within-the-stipulated-time-to-speed-up-urban-development-sudhivya-kumar/">शहरी
विकास को गति देने को परियोजनाएं निर्धारित समय में पूरी किए जाएं : सुदिव्य कुमार
चाईबासा : विधायक सोनाराम के प्रयास से दिव्यांगों को मिली ट्राईसाइकिल

Leave a Comment