Chaibasa : जिला कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को सेरेंगसिया शहीद स्थल से दिशुम स्वराज अबुआ राज अभियान का फिर से उद्घोष किया. मौके पर पोटो हो, नारा हो, पंडुवा हो, बेराई हो, देवी हो, बड़ाये हो समेत अन्य पूर्वजों को नमन किया गया. इसके उपरांत शहीद स्थल के बाहर दिशुम स्वराज अबुआ राज को स्थापित करने पर विचार-विमर्श किया गया. मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रंजन बोयपाई ने कहा कि बिरसा मुंडा पोटो हो, नारा हो का अबुआ राज अभी अधूरा है. इसके लिए आर्थिक न्याय और जन भागीदारी सुनिश्चित कराना होगा. उन्होंने कहा कि अबुआ राज की लड़ाई वर्चस्व पक्ष और सर्वोदया पक्ष के बीच है, जिसे लोकतांत्रिक तरीके से और व्यवस्था परिवर्तन कर लड़ी जाएगी. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/reward-naxalites-are-left-in-jharkhand-now-only-113/">झारखंड
में इनामी नक्सली रह गये हैं अब सिर्फ 113 अबुआ राज तभी संभव है जब सरकार के नीति निर्धारण और विकास में जन भागीदारी के साथ-साथ अपनी सरकार पर जनता का नियंत्रण हो. मौके पर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष दीनबंधु बोयपाई, एनएसयूआई अध्यक्ष विवेक विशाल प्रधान, सेवादल मुख्य संगठक लक्ष्मण हांसदा ग्रामीण विकास जिलाध्यक्ष रितेश तामसोय, कांग्रेस महासचिव पूरन चंद्र कायम, जगन्नाथपुर विधानसभा अध्यक्ष प्रत्याशी धीरज गागराई, युवा कांग्रेस पूर्व लोकसभा कमेटी उपाध्यक्ष सनातन सवैंया, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ गोप, सेवादल उपाध्यक्ष सागुना सामड, आदिवासी कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रूप सिंह बारी, भूपेश पान आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]
चाईबासा : शहीदों को नमन कर दिशुम स्वराज, अबुआ राज अभियान का शुभारंभ

Leave a Comment