Search

चाईबासा : बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत 2200 फलदार पौधों का हुआ वितरण

Chaibasa ( Ramendra Kumar Sinha) : बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत सदर प्रखंड के तीन पंचायतों सिम्बिया, बरकेला तथा पंडावीर पंचायतों के लिए कुल 2200 आम और अमरुद के पौधे का वितरण किया गया. सदर प्रखंड के प्रखंड कृषि पदाधिकारी कारू माडी की उपस्थिति में पौधा वितरण किया गया. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-rjd-leader-manju-shah-became-a-member-of-the-national-council/">आदित्यपुर

: राजद नेत्री मंजू शाह बनी राष्ट्रीय परिषद सदस्य
फलदार वृक्षों में हाइब्रिड क्वालिटी के आम और अमरुद के अम्रपाली तथा मल्लिका वैरायटी के पौधे जो कम समय में ही फल देना आरंभ कर देते हैं पौधो का वितरण किया गया. इन पौधों के उत्पाद से ना केवल लाभुकों को आर्थिक दृष्टि से सशक्त किया जा सकेगा बल्कि पर्यावरण को भी इससे राहत पहुंचेगी. इन 2200 पौधे 20 एकड़ भूमि पर लगाया जाएगा. लाभुकों के बीच उनके जमीन के अनुसार पौधे का वितरण किया गया. इसे भी पढ़ें :धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-manitand-water-tanks-pandal-being-made-from-foam/">धनबाद:

फॉम से बन रहा मनईटांड़ पानी टंकी का पंडाल

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp