Search

चाईबासा : सदर टोन्टो और सिंद्रीगौरी में ई श्रम रजिस्ट्रेशन कार्ड, धोती, साड़ी, लुंगी का किया वितरण

Chaibasa : आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शनिवार को सदर प्रखंड अंतर्गत टोन्टो गांव और हाटगम्हरिया प्रखंड अंतर्गत सिंद्रीगौरी पंचायत में शिविर लगाया गया. इसमें ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को लेकर संबंधित विभाग द्वारा लगाए स्टॉल में आवेदन दिया. कई लोगों की समस्या वहीं पर दूर की गई. इससे पहले मुख्य अतिथि विधायक दीपक बिरुवा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. बिरुवा ने ग्रामीणों से ई श्रम रजिस्ट्रेशन कराने पर जोर दिया. उन्हें ई श्रम के लाभ की जानकारी दी. विधायक ने आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जनता की समस्याओं और पेंडिंग मामलों का त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश विभागीय पदाधिकारियों को दिया. इसे भी पढ़ें : माओवादी">https://lagatar.in/the-arrest-of-maoist-prashant-bose-and-sheela-marandi-was-the-result-of-a-conspiracy-in-the-naxalite-organization/">माओवादी

प्रशांत बोस व शीला मरांडी की गिरफ्तारी नक्सली संगठन में साजिश का नतीजा!
उपविकास आयुक्त संदीप बख्शी ने कहा कि आमजन को अपना अधिकार जानना और उसका लाभ उठाना चाहिए. सभी विभाग जनता की सहायता के लिए आपके द्वार तक आई है. मौके पर जिप अध्यक्ष लालमुनि पूर्ति, मुखिया सामु बानरा, मुंडा सुरेंद्र बानरा, झामुमो नेत्री सुमी पूर्ति ने भी उद्घाटन समारोह को संबोधित किया. इसके अलावा हाटगम्हरिया प्रखंड अंतर्गत सिंद्रीगौरी में आयोजित कार्यक्रम में भी विधायक दीपक बिरुवा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. जहां एलआरडीसी, बीडीओ मलय कुमार, मानकी ज्योतिन बिरुवा, प्रखंड प्रमुख सुशील पाट पिंगुवा, उप प्रमुख प्रमिला पाट पिंगुवा, मुखिया पूनम बिरुवा के साथ लाभुकों के बीच स्प्रे मशीन का वितरण, कंबल, ई श्रम रजिस्ट्रेशन कार्ड, धोती साड़ी आदि का वितरण किया गया. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp