चाईबासा: पिछले अप्रैल माह से बंद है गर्भवती व धात्री माताओं के टोटल हेल्थ राशन का वितरण
Chaibasa: पश्चिमी सिंहभूम जिला के ग्रामीण क्षेत्रों के गर्भवती व धात्री माताओं को पिछले वर्ष मार्च माह तक टोटल हेल्थ राशन (टीएचआर) फूड उपलब्ध कराया गया था उसके बाद से इसका वितरण नहीं हो पाया है. टीएचआर का लाभ लेने वाले वालों में गर्भवती व धात्री माताएं एवं छह माह से तीन साल के बच्चे शामिल हैं. इनकी संख्या जिले में एक लाख 55 हजार से अधिक है. अब कोरोना प्रतिबंधों के कारण बंद होने से पहले बुधवार तक आंगनबाड़ी केंद्र आकर पढ़ने वाले तीन साल से छह साल के लगभग 45 हजार बच्चों के खिचडी तो मिल रही थी पर टीएचआर से जुड़े अन्य लाभुकों का राशन अप्रैल 2022 से बंद है.

Leave a Comment