Search

चाईबासा: पिछले अप्रैल माह से बंद है गर्भवती व धात्री माताओं के टोटल हेल्थ राशन का वितरण

Chaibasa: पश्चिमी सिंहभूम जिला के ग्रामीण क्षेत्रों के गर्भवती व धात्री माताओं को पिछले वर्ष मार्च माह तक टोटल हेल्थ राशन (टीएचआर) फूड उपलब्ध कराया गया था उसके बाद से इसका वितरण नहीं हो पाया है. टीएचआर का लाभ लेने वाले वालों में गर्भवती व धात्री माताएं एवं छह माह से तीन साल के बच्चे शामिल हैं. इनकी संख्‍या जिले में एक लाख 55 हजार से अधिक है. अब कोरोना प्रतिबंधों के कारण बंद होने से पहले बुधवार तक आंगनबाड़ी केंद्र आकर पढ़ने वाले तीन साल से छह साल के लगभग 45 हजार बच्चों के खिचडी तो मिल रही थी पर टीएचआर से जुड़े अन्‍य लाभुकों का राशन अप्रैल 2022 से बंद है.

जैसे ही सरकार भेजेगी वितरण किया जाएगा: अनीशा कुजूर

जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनीशा कुजूर ने बताया कि यह सिर्फ जिले की बात नहीं पूरे राज्य की समस्या है. जैसे-जैसे सरकार देती है उसका तुरंत ही आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से लाभुकों के बीच वितरण कराया जाता है. लेकिन अभी टीएचआर अभी आया नहीं है. पत्राचार किया गया है. जैसे ही सरकार भेजेगी उसका तुरंत वितरण किया जाएगा.

लाभुकों को मिलता है चावल, दाल, गुड़, बादाम तथा आलू

टोटल हेल्थ राशन के तहत सभी लाभुकों को चावल, दाल, गुड़, बादाम तथा आलू उनकी जरूरतों के अनुसार दिया जाता है. इसके अलावा कुपोषित बच्चों के बीच काबुली चना का वितरण किया जाता है. जहां तक कुपोषित बच्चों के बीच वितरण की बात है तो यह समय-समय पर किया जाता है पर टीएचआर मार्च 2021 से बंद है. आंगनबाड़ी केंद्रों के  माध्यम से सहिया द्वारा अपने अपने केंद्रों पर आने वाले लाभुकों को  यह पोषक राशन उपलब्ध कराया जाता है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp