Search

चाईबासा : आंबेडकराईट पार्टी की जिला कमेटी ने कुमारडुंगी प्रखंड का किया दौरा

Chaibasa (Sukesh Kumar) : शनिवार को आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के पश्चिम सिंहभूम जिला कमेटी ने मझगांव विधानसभा क्षेत्र के कुमारडुंगी प्रखंड का दौरा किया. अंधारी चौक पर एपीआई जिला अध्यक्ष दीनू पाड़ेया की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में कुमारडुंगी और मझगांव प्रखंड क्षेत्र के कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इसे भी पढ़ें :किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-ee-and-accountant-of-manoharpur-pwd-department-live-missing-from-the-office/">किरीबुरू

: मनोहरपुर पीडब्ल्यूडी विभाग के ईई व अकाउंटेंट कार्यालय से रहते है गायब

इन लोगों ने की सदस्यता ग्रहण

प्रदीप कुमार हेस्सा कुमारडुंगी, विश्वनाथ हेस्सा कुमारडुंगी, अंशु कुमार कालिन्दी नयागांव मझगांव, योगेश हेम्ब्रम बड़ा रायकमान कुमारडुंगी, गुरा मांझी अंधारी कुमारडुंगी, अजित कुमार सिंकू बड़ा जाम्बनी कुमारडुंगी, ज्योतिष कुमार सिंकू बड़ा जाम्बनी कुमारडुंगी, मांगीलाल हेम्ब्रम चांदबुनिया सदस्यता ग्रहण की. मौके पर पार्टी के अध्यक्ष दीनू पाड़ेया, सुखलाल समाड सचिव, राजू तांती सदर प्रखंड उपाध्यक्ष, चंद्र शेकर मुंडा सचिव आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-statues-of-rakhis-in-the-market-the-biggest-price-of-stone-rakhis/">चक्रधरपुर

: बाजार में राखियों की सजी दुकानें, स्टोन वाली राखियों की ज्यादा डिमांड
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp