Search

चाईबासा : जिला कृषि कार्यालय में जिला स्तरीय खरीफ कार्यशाला सह समीक्षा बैठक आयोजित

Chaibasa : जिला कृषि कार्यालय के सभागार में शनिवार को जिला स्तरीय खरीफ कार्यशाला सह समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ. जिला कृषि पदाधिकारी काली पद महतो की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में केसीसी को लेकर भी समीक्षा की गई. इसमें मुख्य रूप से सहायक कृषि पदाधिकारी, सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी व बीटीएम उपस्थित थे. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी ने वर्ष 2022-23 सत्र के लिए सभी निबंधित किये गये कृषकों को दी जाने वाली केसीसी ऋण से इस माह के अंत तक जोड़ने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-traffic-jam-for-one-and-a-half-hours-due-to-the-arrival-of-governor/">आदित्यपुर

: राज्यपाल के आगमन को लेकर डेढ़ घंटे तक ट्रैफिक रहा जाम
उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिये लगे कृषक मित्रों को प्रोत्साहन राशि के रूप में 50 रूपये प्रति आवदेन तथा 50 रूपये की राशि ऋण के प्राप्त होने के उपरांत दी जाएगी. कृषकों को कृषि कार्यालय से जो लाभ दिया जाता है उस लाभ की प्रवृष्टि ब्लॉक चेन पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है.

मिट्टी जांच संग्रहकर्ता होंगे नियुक्त

जिला कृषि पदाधिकारी ने मिट्टी जांच संग्रह के लिये नव नियुक्त एटीएम में से किसी एक के नाम का प्रस्ताव देने का निर्देश दिया है ताकि मिट्टी जांच के कार्य में प्रगति लायी जा सके. इस समीक्षा बैठक में कृषि से संबंधित अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की गई. इसमें मुख्य रूप से सहायक कृषि पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा, विभिन्न प्रखंड के प्रखंड कृषि पदाधिकारी व सभी बीटीएम उपस्थित थे.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp