Chaibasa (Ramendra kumar sinha) : जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से में भव्य कार्यक्रम मल्टी स्टेक होल्डर कंसल्स्टेशन कार्यक्रम का आयोजन रविवार को माधव सभागार चाईबासा में संपन्न
हुआ. कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विश्वनाथ शुक्ला और जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम ओमप्रकाश मौजूद थे. उन्होंने एनडीपीएस और
पोक्सो कानून विषय पर जानकारी हित धारकों के साथ साझा की. इसके साथ ही उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों का समुचित उत्तर
दिया. डालसा सचिव राजीव कुमार सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य इससे
सम्बन्धित किसी भी भ्रांतियों को दूर कर विषय पर समझ बढ़ाना है. ऐसे कार्यक्रमों का
अयोजन समय-समय पर होना चाहिए, इसका सकारात्मक प्रभाव और परिणाम हासिल होता
है. इससे पूर्व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विश्वनाथ शुक्ला ने एनडीपीएस कानून की बारीकियों से लोगों को अवगत कराया और
सैंमपलिंग (नमूना) की प्रक्रिया को बेहतर बनाने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि इसके अभाव में अभियोजन कमजोर होता
है. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-gram-sabha-has-decided-in-bharnia-village-that-the-waste-disposal-plant-will-not-be-allowed-to-be-built/">चक्रधरपुर
: भरनिया गांव में ग्रामसभा कर लिया गया निर्णय, नहीं बनने दिया जाएगा कचरा निस्तारण प्लांट पोक्सो कानून के पहलुओं को विस्तार से बताया
जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम ओमप्रकाश ने भी
पोक्सो कानून 2012 के विभिन्न पहलुओं पर विशेष
रूप से प्रकाश डाला और ऐसे मामलों में पुलिस की भूमिका तथा सपोर्ट पर्सन के कार्य को भी विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि
पोक्सो से संबंधित मामले के अनुसंधान करते समय
पीड़ित के समक्ष पुलिस पदाधिकारी सादी वर्दी में रहेंगे. बालक का बयान दर्ज कराते समय या उनसे बातचीत करते समय मैत्रीपूर्ण वातावरण में तथा सादे लिबास में ही व्यवहार करना है. अभियोजन तय समय पर मामले का निष्पादन कर सके इसके लिए विशेष रूप से अपने दायित्व को समय पर पूर्ण कर लेना
चाहिए. कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर शिवचरण हांसदा ने मलेरिया और ब्रेन मलेरिया से बचाव के तरीके बताए तथा ऐसी बीमारियों से बचने की सलाह दी
. इससे पूर्व सभी अतिथियों का स्वागत विभिन्न प्रजातियों के पौधे प्रदान कर किया गया. कार्यक्रम का संचालन
डालसा के सदस्य विकास
दोदराजका ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन
डालसा के सचिव राजीव कुमार सिंह ने किया.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-objective-is-to-connect-all-rural-roads-with-block-headquarters-geeta-koda/">चाईबासा
: सभी ग्रामीण सड़कों को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ना है उद्देश्य : गीता कोड़ा बड़ी संख्या में हितधारक रहे उपस्थित
मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय सूर्य भूषण ओझा, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शंकर महाराज, सिविल जज सीनियर डिविजन
राजश्री अपर्णा कुजुर, सदर अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सह रजिस्ट्रार
तौसीफ मेराज, अनुमंडल दंडाधिकारी
पोड़ाहाट मिलन कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी ऋषि कुमार, रेलवे दंडाधिकारी
अमिकर परवार,
एलएडीसी सुरेंद्र प्रसाद दास और रत्नेश कुमार, एपीपी,
पीएलवी सहित
बड़ी संख्या में
हितधारक उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment