Chaibasa (Sukesh Kumar) : राज्य स्तरीय सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता दो से चार जून तक पाकुड़ में आयोजित हुई. इसमे पश्चिम सिंहभूम जिला के एथलीटों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल नौ पदक प्राप्त किए. हीरामुनि दिग्गी 800 मी. स्वर्ण, 1500 मी. में कांस्य, आशीष सिंह जेवलिन थ्रो में स्वर्ण, मंजारि पारेय जेवलिन थ्रो में रजत, देवाशीष लोहार 110 मीं. हर्डल्स में कांस्य, मिक्स रिले में तुरी कंदेयांग, इलियास पूर्ति, हीरामुनि दिग्गी, दिलकी पारेया कांस्य जीती. इनकी जीत पर पश्चिम सिंहभूम एथलेटिक्स संघ के मुख्य संरक्षक मंत्री जोबा माझी, संरक्षक मुकुंद रूंगटा, अध्यक्ष नितिन प्रकाश, उपाध्यक्ष केशव चंद्र मिश्रा, नीरज संदवार, सचिव अजय कुमार नायक, कोषाध्यक्ष दीपक पासवान, संयुक्त सचिव अर्जुन महाकुड, कश्मीर, विजय, संजीव, ओंकार, नरेंद्र, आदि खेल प्रेमियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
इसे भी पढ़ें :चाईबासा में फिर मिले दो आईईडी, सुरक्षाबलों ने किया डिफ्यूज
[wpse_comments_template]