Chaibasa (Sukesh Kumar) : प्रमंडलीय आयुक्त हरि कुमार केशरी ने मंगलवार को चाईबासा ज़िले के समाहरणालय में बनाये गए सुविधा केंद्र में पोस्टल बैलेट से मतदान किया. उन्होंने कहा कि अपने मताधिकार का प्रयोग करना, लोकतंत्र में अपनी सीधी भागीदारी का प्रमाण है. मैंने मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपना योगदान दिया अब आम जनमानस भी लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने में अपना योगदान दें. केशरी रांची संसदीय क्षेत्र के मतदाता हैं. उन्होंने रांची के लिए मतदान किया.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरु : केवी मेघाहातुबुरु में 11वीं विज्ञान एवं वाणिज्य में नामांकन शुरू प्रारम्भ : प्राचार्य
उन्होंने कहा कि युवाओं के हाथ में देश के भविष्य की जिम्मेवारी है. उनकी भागीदारी से लोकतंत्र को और भी मजबूती मिलेगी. उन्होंने समस्त प्रमंडलवासियों से आह्वान किया कि वे अपने मतदान तिथि को अपने मतदान केन्द्र पर सपरिवार जाकर उत्सवी माहौल में मतदान करें और चुनाव का पर्व, देश का गर्व को सफल बनाएं.
Leave a Reply