Chaibasa : कुम्हार टोली बड़ी बाजार चाईबासा के निवासी दिव्यांग बसीर अहमद की लगभग सात महीने पूर्व ट्राई साइकिल टूट गयी थी. बिना ट्राई साइकिल के उन्हें दैनिक जीवन यापन करने में काफी परेशानी हो रही थी. उन्होंने सिंहभूम की सांसद सह प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा को समस्या से अवगत कराते हुए नई ट्राई साइकिल उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था. सांसद गीता कोड़ा के निर्देश पर त्वरित पहल करते हुए कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से मिलकर दिव्यांग की वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए यथोचित पहल करने का मांग किया. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर:">https://lagatar.in/chakradharpur-government-should-allow-urdu-unit-in-plus-two-schools-amin-ahmed/">चक्रधरपुर:
प्लस टू स्कूलों में उर्दू यूनिट की स्वीकृति दे सरकार-अमीन अहमद आवश्यक विभागीय प्रक्रियाओं को पूर्ण करने के उपरांत मंगलवार को कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल दिव्यांग बसीर अहमद को लेकर सदर प्रखंड कार्यालय पहुंचे. वहां अंचल अधिकारी गोपी कुमार के हाथों दिव्यांग को एक नई ट्राई साइकिल दी यी. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय, सांसद प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह , प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां शामिल थे. [wpse_comments_template]
चाईबासा : सांसद गीता कोड़ा की पहल पर दिव्यांग को मिली नई ट्राई साइकिल

Leave a Comment