मटकुरिया में युवक को मारी तीन गोली, गंभीर अवस्था में दुर्गापुर रेफर
10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
युवती के बयान पर 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है. दर्ज मामले में बताया गया है कि पीड़िता अपने भाई के दोस्त के साथ स्कूटी से घूमने के लिए हवाई अड्डा 20 अक्टूबर शाम लगभग 5.40 बजे गई थी. वहां स्कूटी खड़ी कर दोस्त से बात करने लगी. जब कुछ अंधेरा होने लगा तो वहां 10 युवक आए और उसके साथ मारपीट कर उसे सुनसान जगह पर ले गए और दुष्कर्म किया. जबकि युवती के दोस्त के साथ मारपीट कर छोड़ दिया. पीड़िता और उसके दोस्त से युवकों ने मोबाइल और पांच हजार रुपए भी छीन लिए. इसे भी पढ़े : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-bajpayee-nagar-resident-madhusudan-das-missing-family-worried/">चाकुलिया: बाजपेयी नगर निवासी मधुसूदन दास लापता, परिजन चिंतित
पीड़िता की स्थिति गंभीर
पीड़िता की स्थिति गंभीर होने लगी है. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पीड़िता द्वारा लिखित शिकायत में बताया गया है कि दुष्कर्म करने के पश्चात सभी लड़के उसे वहां छोड़ कर भाग गए. वह किसी तरह से वहां से अपने घर आई और परिजनों को आपबीती सुनाई. इसे भी पढ़े : पलामू">https://lagatar.in/palamu-sexual-abuse-of-a-minor-for-2-years-on-the-pretext-of-marriage-tried-to-kill-him-by-strangulation/">पलामू: शादी का झांसा देकर नाबालिग का 2 साल तक किया यौन शोषण, गला दबाकर जान से मारने की कोशिश
हो भाषा में बात कर रहे थे सभी आरोपी
पीड़िता द्वारा पुलिस को दिए बयान में कहा गया है कि सभी आरोपी ‘हो’ भाषा में आपस में बात कर रहे थे. वह छोड़ देने की गुहार लगाती रही. लेकिन किसी ने उसे जाने नहीं दिया. करीब 40 मिनट तक एक-एक कर सभी लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म करने के पश्चात जब सभी भाग गए तो वह जैसे-तैसे स्कूटी लेकर सामने गई तो कुछ महिलाएं जो उसे पहचानती थी, ने बताया कि आपके साथ जो युवक था वह थाना पुलिस को शिकायत करने गया है. इसे भी पढ़े : रामसेतु">https://lagatar.in/delhi-high-courts-big-action-before-the-release-of-ram-setu-ban-on-23-piracy-websites/">रामसेतुके रिलीज से पहले दिल्ली हाई कोर्ट का बड़ा एक्शन, 23 पाइरेसी वेबसाइट पर लगाई रोक [wpse_comments_template]

Leave a Comment