Search

चाईबासा : जयंती पर याद किये गये डॉ भीमराव अंबेडकर, लोगों ने दी श्रद्धांजलि

Shambhu Kumar Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले में सोमवार को संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर की जयंती श्रद्धा के साथ मनाई गई. जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों ने चक्रधरपुर के रेलवे हाई स्कूल मैदान में डॉ अंबेडकर की प्रतिमा पर फूल-माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. समारोह में झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक षाडंगी ने डॉ अंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डाला. कहा कि बाबा साहेब ने छुआछूत व जातिवाद को मिटाने के लिये आंदोलन किया था, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. वे हम सभी के प्रेरणास्त्रोत हैँ. उनके बताये मार्ग पर चलकर ही आपसी मतभेद मिटाया जा सकता है. मौके पर भाजपा के जिला मंत्री सुरेश साव, संजय पासवान, भजयुमो के नगर महामंत्री संदीप साव आदि मौजूद थे. वहीं, रोलडीह स्थित तुलसी नगर के तुलसी पब्लिक स्कूल में जन रक्षा संघर्ष समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने भीमराव अंबेडकर के तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मौके पर जन रक्षा संघर्ष समिति के संयोजक पंडित महतो समेत अन्य मौजूद थे. आदिवासी मित्र मंडल कार्यालय के समीप मंडल के अध्यक्ष संजय केरकेट्टा, सचिव सुखराज सुरीन, कोषाध्यक्ष देवानंद मुर्मू, सलाहकार समिति अध्यक्ष चम्बुरू जामुदा सलाहकार सदस्य शिव देवगम समेत अन्य लोगों ने बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर को नमन किया.इसी तरह मनोहरपुर के हाजरा कार्यालय में भी डॉ. अंबेडकर की 135वीं जयंती पर लोगों ने उन्हें नमन किया. मौके वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण नाग, बार्फी सिंह, मंडल अध्यक्ष तिला तिर्की, रामसिंह समद, सोमा लुगुन, जबलून डोडराई, इमराईल गोडसोराई, सुलेमान जोजो आदि उपस्थित थे. [caption id="attachment_1037201" align="aligncenter" width="272"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/चक्र-2-1-272x181.jpg"

alt="" width="272" height="181" /> डॉ अंबेडकर को श्रद्धांजलि देते लोग[/caption] यह भी पढ़ें : डीबी">https://lagatar.in/two-including-former-axis-bank-manager-arrested-in-rs-400-crore-db-stock-scam/">डीबी

स्टॉक के 400 करोड़ घोटाले में एक्सिस बैंक के पूर्व मैनेजर समेत दो गिरफ्तार
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp