Chaibasa : कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के नए ओएसडी पद पर टाटा कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डॉ. विष्णु सिन्हा को नियुक्त किया गया है. इसकी जानकारी कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से गुरुवार को एक अधिसूचना जारी कर दी गयी. साथ ही विश्वविद्यालय ने डॉ. विष्णु सिन्हा को तत्काल परीक्षा विभाग में योगदान देने का आदेश दिया. मालूम हो कि डॉ. विष्णु 2015 में इस पद पर रह चुके थे. इस कारण उनके पास परीक्षा विभाग संबंधित कार्यों का अनुभव है. विदित हो कि तीन साल के लिए उन्हें उक्त पद के लिए नियुक्त किया गया है.
इसे भी पढ़े : जमशेदपुर: बोड़ाम में दहेज प्रताड़ना में पति समेत तीन पर एफआइआर
परीक्षा विभाग में कार्य करने का है अनुभव : डॉ. विष्णु
इस संबंध में डॉ. विष्णु कुमार सिन्हा ने कहा कि विश्वविद्यालय की ओर से जो जिम्मेदारी मुझे दी गई है, उसे पूरी ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक निभाऊंगा. मुझे पहले से परीक्षा विभाग में कार्य करने का अनुभव है. इस कारण मुझे किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. टीम बनाकर काम करने पर ही मुझे विश्वास है. जिम्मेदारी पर देने के लिए विश्वविद्यालय के प्रति मैं आभार व्यक्त करता हूं.
इसे भी पढ़े : बोकारो: पुलिस कस्टडी में हथकड़ी के साथ नामांकन करने पहुंचा प्रत्याशी