Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर उरांव ने कहा है कि द्रौपदी मुर्मू का अगला राष्ट्रपति बनना तय है. गुरूवार का दिन देश के जनजातीय समाज के लिये गर्व और गौरव का दिन होगा. हमारे समाज के बीच से निकल कर एक महिला देश के सर्वोच्च गद्धी पर असीन होंगी. उन्होंने कहा कि उनकी जीत पक्की है, एनडीए ने काफी सोच विचार कर उन्हे राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है जो उनके उम्मीदों पर खरा उतरेंगी. उनकी जीत हमारे समाज की सबसे बड़ी जीत होगी. इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-transportation-of-iron-ore-continues-from-the-under-construction-road-going-from-minabazar-to-chiria-mines-villagers-protest/">मनोहरपुर
: मीनाबाजार से चिरिया माइंस जानी वाली निर्माणाधीन सड़क से लौह अयस्क की ढुलाई जारी, ग्रामीणों ने किया विरोध इससे पूर्व उनका चाईबासा पहुचने पर भाजपा समर्थकों ने जैन मार्केट में उनका पुष्पगुच्छ देकर तथा अंग वस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया. इस मौके पर उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की. इस मौके पर प्रताप कटियार, प्रवक्ता हेमंत केशरी, भाजपा नेता मनोज लेयांगी, जिला उपाध्यक्ष राकेश शर्मा बबलू, जय किशन बिरूली कुंज बिहारी खंडाईत, चंद्र मोहन तियु, सुरा लागुरी, दिलीप साव, नंदे सोनकर, अजय मोहता, अजय झा, राहुल करवा, प्रद्युमन महतो, पिन्टु प्रसाद समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
चाईबासा : द्रौपदी मुर्मू का राष्ट्रपति बनना तय : शिवशंकर उरांव

Leave a Comment