Chaibasa (Sukesh Kumar) : चाईबासा के शहरी क्षेत्र के कई हिस्सों में रविवार को सप्लाई पानी की आपूर्ति ठप रही. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इधर पानी नहीं मिलने से लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. शहरी क्षेत्र में लोग सप्लाई पानी पर ही पूर्ण रूप से निर्भर हैं. स्टेशन रोड, मेरी टोला, गाड़ी खाना रोड, गुरुद्वारा रोड के तरफ सबसे अधिक समस्या हो रही है. लोग बाहर से पानी खरीदने को मजबूर हैं. ज्ञात हो कि दो दिनों से पाइप लाइन में काम होने के कारण पानी की सप्लाई शहरी क्षेत्र में बाधित है. पीएचइडी विभाग से बात करने पर विभाग के अधिकारी ने बताया कि अभी दो दिन और पानी की सप्लाई बाधित रहेगी. कुछ हिस्सों में पानी की सप्लाई शुरू होगी. किन क्षेत्र में पानी की सप्लाई शुरू होगी अभी इसकी जानकारी विभाग ने नहीं दी है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : असम सरकार के ओलचिकी लिपि को कैबिनेट से पास किए जाने की जाहेरथान कमिटी ने सराहना की
Leave a Reply