Shambhu Kumar Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले में गुरुवार की शाम तेज आंधी-बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. चक्रधरपुर, मनोहरपुर व कई ग्रामीण इलाकों में पेड़ गिर गये. बिजली पोल भी उखड़ गये. कई स्थानों पर बिजली के तार टूटकर गिर गये. इसके कारण शाम करीब चार बजे से बिजली आपूर्ति ठप हो गई. देर शाम तक बिजली बहाल नहीं हो सकी थी, जिससे पूरा इलाका अंधेरे में है. आंधी में मनोहरपुर में आधा दर्जन से अधिक घरों के छज्जे उड़ गये. वहीं, सड़कों पर जगह-जगह पेड़ गिरने से कई गांवों में आवाजाही बाधित हो गई है. यह भी पढ़ें : 16वें">https://lagatar.in/governments-preparation-before-the-meeting-of-the-16th-finance-commission-instructions-to-identify-priority-areas/">16वें
वित्त आयोग की बैठक से पहले सरकार की तैयारी, प्राथमिकता वाले क्षेत्रों का पता लगाने का निर्देश

चाईबासाः तेज आंधी-बारिश में कई जगह पेड़ गिरे, तार टूटे, बिजली ठप
