Search

चाईबासा: 234 एएनएम और सहिया साथियों के बीच वितरित हुई ई-बाइक

Chaibasa: ग्रामीण क्षेत्र के स्वास्थ्य सेवाओ में सुधार के लिये पश्चिमी सिंहभूम जिले के सभी प्रखंडो से चयनित 123 एएनएम तथा 111 सहिया साथियों के बीच 234 ई-बाइक का वितरण किया गया. इनका वितरण टाटा स्टील फाउंडेशन के द्वारा मानसी प्रोजेक्ट के तहत किया गया. इसका उद्घाटन समाज कल्याण मंत्री जोबा मांझी ने लाभुकों को ई-बाइक को प्रदान कर उन्हें हरी झंडी दिखा कर रवाना करते हुए किया. इसे भी पढ़ें: किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-truck-going-towards-badbil-crashes-near-horomoto-settlement/">किरीबुरु

: बड़बिल की ओर जा रहा ट्रक होरोमोटो बस्ती के पास दुर्घटनाग्रस्त

ई-बाइक से सुदूरवर्ती क्षेत्रों में आने-जाने में कोई समस्‍या नहीं होगी: जोबा मांझी  .

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इन बाइक के वितरण से ग्रामीण क्षेत्रों में काम  करने वाली एएनएम तथा सहिया साथी को अपने-अपने क्षेत्र में जाकर काम करने तथा सहियाओं को अपने कलस्टर में काम करने में काफी सहुलियत होगी. जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र काफी बड़े हैं, जहां आने जाने में इन्हें दिक्क्तो का सामना करना पडता था. ई-बाइक होने से आने जाने व रोगियों के ईलाज में कोई समस्या नहीं होगी.

विधायक निरल पूर्ती तथा उपायुक्त अनन्य मित्तल ने ई-बाइक के किट प्रदान किए

इस मौके पर विधायक निरल पूर्ती तथा उपायुक्त अनन्य मित्तल ने भी अपनी बात रखी. इस मौके पर मझगांव विधायक निरल पूर्ती के साथ उन्होंने सहिया तथा एएनएम के बीच ई-बाइक के किट प्रदान किए. सोनुवा प्रखंड के विक्रमपुर कलस्टर की सहिया साथी शान्ति जामुदा ने बताया कि इसके मिलने से उन्हें काफी फायदा होगा. उन्हें अपने कलस्टर के सभी गांवों का दौरा करने में या फिर किसी गांव से सेंटर तक मरीज को लाने में आसानी होगी. इसे भी पढ़ें: किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-bolero-collided-with-a-bus-going-from-tata-to-kiriburu-and-fell-into-a-pit/">किरीबुरु

: टाटा से किरीबुरु जा रही बस से बोलेरो टकराकर गड्ढे में गिरी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp