Search

चाईबासा : पीएम किसान योजना के लाभुकों का करवाया जा रहा है ई केवाईसी

Chaibasa (Ramendra Kumar) : सदर प्रखंड के सभी पंचायतों में पीएम किसान योजना से जुड़े लाभुकों का ई केवाईसी कार्य तेजी से करवाया जा रहा है. इसके साथ-साथ झारखंड राज्य फसल राहत योजना के तहत भी उनका पंजीकरण किया जा रहा है, ताकि किसानों को उनकी फसल के नुकसान की राशि समय पर भुगतान हो जाए. इसके तहत सदर प्रखंड में 5047 लाभुकों का ई केवाईसी करवाया जाना है. इसमें से अभी तक मात्र 1800 लोगों का ही ई केवाईसी करवाया गया है. हालांकि हर पंचायतों में ई केवाईसी करवाने का कार्य जोरों पर है. इस कार्य के लिए जनसेवक पंचायत सचिव कृषक मित्र व प्रखंड तकनीकी प्रबंधक लगे हुए हैं. इसे भी पढ़े : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-unknown-persons-body-found-in-two-pieces-on-railway-track-under-sharma-basti/">आदित्यपुर

: शर्मा बस्ती के नीचे रेलवे ट्रैक पर दो टुकड़ों में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

ई केवाईसी नहीं करवाने वाले किसानों के खातों में नहीं भेजा जाएगा पैसा

वहीं, सदर प्रखंड के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक कालिंदी ने बताया कि जो किसान ई केवाईसी नहीं करवाएंगे, उनके खाते में पैसा नहीं जा पाएगा. इसके साथ-साथ किसानों को झारखंड राज्य फसल राहत योजना से भी पंजीकरण कराया जा रहा है. इसके तहत खरीफ फसल में जिनकी धान और मक्के की खेती न्यूनतम 1 एकड़ तथा अधिकतम 5 एकड़ तक प्रभावित हुई है, उन्हें प्रति एकड़ 4000 रुपये की दर से भुगतान किया जाएगा. इसे भी पढ़े : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-dumping-the-garbage-collected-from-the-city-became-a-problem-for-the-municipality/">सरायकेला

: शहर से बटोरा गया कचरा डंप करना नगरपंचायत के लिए बना मुसीबत 
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp