Chaibasa (Sukesh kumar): पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे एसआर रूंगटा बी-डिविजन लीग के अंतर्गत रविवार को खेले गए मैच में एसआर रुंगटा ग्रुप ने जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब को एकतरफा मुकाबले में आठ विकेट से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए. दाना चक्रवात के कारण 24 से 26 अक्टूबर को मैच नहीं खेले जा सके थे. आज भी आउटफील्ड गीला होने के कारण एक बजे से मैच प्रारंभ हुआ और देर से मैच शुरु होने के कारण दोनों अंपायरों ने मैच 20-20 ओवरों का कराने का निर्णय लिया.
एसआर रुंगटा ग्रुप ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब को दी
भारी मौसम को देखते हुए एसआर रुंगटा ग्रुप के कप्तान ने टॉस जीतकर विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 19.4 ओवर में 149 रन बनाकर आल आउट हो गई. इस टीम की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी अंकित शर्मा ने की जिसने तीन चौकों एवं पांच छक्कों की मदद से शानदार 58 रन बनाए. अन्य बल्लेबाजों में सदान आलम ने 30 तथा निर्भय चौरसिया ने 15 रनों का योगदान दिया. एसआर रुंगटा ग्रुप की ओर से विजय रोहित ने किफायती गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवर में मात्र आठ रन देकर दो विकेट हासिल किए. अमित कुमार सिंह एवं श्याम शर्मा को भी दो-दो विकेट हासिल हुआ.
एसआर रुंगटा ग्रुप ने 17 ओवर में दो विकेट खोकर 150 रन बनाए
जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसआर रुंगटा ग्रुप ने 17 ओवर में मात्र दो विकेट खोकर 150 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. कप्तान अभिषेक कच्छप ने सात चौकों एवं एक छक्का की सहायता से 56 रन तथा कुलदीप केशव ने एक चौका एवं तीन छक्कों की मदद से नाबाद 50 रन बनाकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. विजय रोहित ने भी अंतिम क्षणों में एक चौका एवं एक छक्का लगाकर 14 रन बनाए एवं मैच को समाप्त करने में अहम भूमिका निभाई. जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब की ओर से अंकित शर्मा तथा सर्वेश अंसारी ने एक-एक विकेट हासिल किए. आज का मैच जैसे ही समाप्त हुआ एक बार पुनः बारिश शुरू हो गई और आयोजकों को आनन-फानन में विकेट फिर ढंकना पड़ा ताकि 28 अक्टूबर का मैच ससमय संपन्न हो सके.
इसे भी पढ़ें : महंगाई पर अंकुश लगाने पर पूरी तरह विफल रही है केंद्र सरकारः सीएम