Chaibasa (Sukesh kumar) : हाटगम्हरिया प्रखंड में मंगलवार को सिंहभूम सांसद सह प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा ने गंगपुर गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक की. इसमें विभिन्न बिंदूओं पर विचार विमर्श किया गया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्यायों को सुना एवं समाधान की दिशा में पहल की. ग्रामीणों ने सांसद का स्वागत किया. मौके पर सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि गांव की समस्याओं को सुधार करने लिये हर तरह का प्रयास किया जायेगा. किसी भी व्यक्ति की समस्या का समाधान तुरंत हो इस तरह की व्यवस्था बनाने की जरूरत है. उन्होंने ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने का भी आह्वान किया है. गीता कोड़ा ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से चलाये जा रहे योजनाओं को लाभ लेकर स्वलंबी बने. यदि सरकारी कार्यालय में किसी तरह का भ्रष्टाचार हो रहा है तो उसकी सूचना मुझे दें. ताकि उस पर कर्रवाई की जा सकें. मौके पर काफी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता के अलावा ग्रामीण उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-railways-demolished-the-encroached-house-in-bagbeda/">जमशेदपुर
: बागबेड़ा में रेलवे ने अतिक्रमण कर बनाए गए मकान को तोड़ा [wpse_comments_template]
चाईबासा : गांव की समस्याओं को सुधार करने के लिये किया जा रहा है प्रयास - गीता कोड़ा

Leave a Comment