Search

चाईबासा : विद्यालय से ड्रॉपआउट 884 बच्चों को पुनः स्कूल से जोड़ने की कवायद तेज

Chaibasa :  पश्चिम सिंहभूम जिले के 162 स्कूलों से ड्रॉपआउट हुए 884 बच्चों को पुनः विद्यालय से जोड़ने की कवायद अब तेज हो चुकी है. इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी और झारखंड परियोजना की टीम लगातार प्रभावित प्रखंडों के परियोजना के लोगों के साथ बैठक कर स्कूलों के पोषक क्षेत्र से ड्रॉपआउट हुए बच्चों को जोड़ने के लिए प्रयासरत है. इसी क्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा विभिन्न प्रखंडों का दौरा कर और बच्चों को पोषक क्षेत्र के स्कूलों में जोड़ने के लिए प्रयास जारी है. 2021-22 में डहार ऐप के माध्यम से विद्यालय द्वारा प्रविष्टि की गई शिशु गणना के अनुसार जिले के 162 विद्यालय के 884 बच्चे अभी भी विद्यालय से बाहर हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-two-arrested-for-attacking-xlris-guard-in-akdama-with-chappal/">जमशेदपुर:

 कदमा में एक्सएलआरआइ के गार्ड पर चापड़ से हमला करने में दो गिरफ्तार
इन बच्चों को उनके पोषक क्षेत्र के स्कूलों से जुड़ने के लिए प्रखंड के शिक्षाकर्मियों के साथ लगातार बैठकें की जा रही हैं. इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा है और वे स्वयं पोषक क्षेत्र के स्कूलों के शिक्षकों को खास निर्देश दे रही हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी नीरजा कुजूर ने बताया कि बैठकों के माध्यम से संबंधित स्कूल के प्रधान शिक्षक, शिक्षकों और एसएमसी को निर्देश दिया गया है कि सभी एक सप्ताह के भीतर स्कूल से ड्रॉपआउट हुए बच्चों का नामांकन करना सुनिश्चित कर उसकी जानकारी विभाग को अवश्य दें. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp