Search

चाईबासा: हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ईद, एक दूसरे के गले मिलकर दी बधाई

Chaibasa: कोरोना काल के दो वर्षों के बाद ईद की नमाज सामूहिक रूप से अदा की गई. मुस्लिम समाज के लोग आज सुबह ही निर्धारित समय अनुसार सुबह में ईदगाह मैदान पहुंचे यहां सामूहिक रूप से नमाज अदा की गई. नमाज के बाद सभी लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की शुभकामनाएं दी. ईदगाह मैदान के अलावा सदर बाजार स्थित मस्जिद, जामा मस्जिद तथा मदीना मस्जिद में भी लोगों ने ईद की नमाज अदा की. इसे भी पढ़ें: आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-building-material-supplier-karthik-gop-was-stabbed-to-death/">आदित्यपुर

: बिल्डिंग मेटेरियल सप्लायर कार्तिक गोप की चाकू से मार कर की गयी हत्या

बच्‍चे काफी खुश नजर आए

[caption id="attachment_302075" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/03may1-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते बच्चे.[/caption] ईद की ज्यादा खुशी बच्चों में देखी गई. मझगांव में भी हर्षोल्लास के साथ लोगों ने नमाज अदा की. ईदगाह मैदान पर सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी. चाईबासा में स्वयं सदर थाना के प्रभारी पूरे दलबल के साथ तैनात थे. ईद को लेकर मुस्लिम समुदाय के सभी लोग नए-नए परिधानों में नजर आए. कोई आंखों में सुरमा लगाए तो कोई सर पर पगड़ी बांधे नजर आया. सभी ने इस के मौके पर खूब फोटोग्राफी भी की. इसे भी पढ़ें: जोधपुर">https://lagatar.in/jodhpur-stone-pelting-after-eid-prayers-police-lathi-charge-internet-service-stopped/">जोधपुर

: ईद के नमाज के बाद पथराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, इंटरनेट सेवा बंद
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp