Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के मुस्लिम बहुल इलाकों में ईद का उल्लास चरम पर है. मुसलमानों ने सोमवार की सुबह मस्जिदों व ईदगाहों में नमाज अदा की और एक-दूसरे से गले मिलकर त्योहार की बधाई दी. चक्रधरपुर व आसपास के क्षेत्रों में भी ईद की धूम मची है. शहर की सभी मस्जिदों में सुबह में ईद की नमाज अदा की गई. लोगों ने अल्लाह से अमन-चैन के लिए दुआएं मांगी. बच्चों व महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया. समाज के लोगों ने एक-दूसरे के घर जाकर ईद की बधाई दी और सेवइयों व पकवानों का आनंद उठाया. बड़ों ने बच्चों को ईदी भेंट की. मुस्लिम बहुल मुहल्ले सेंवइयों व तरह-तरह के पकवानों की खुशबू से महक रहे हैं. लोगों ने इसका जमकर लुत्फ भी उठाया. इस अवसर पर चक्रधरपुर के पवन चौक व मुस्लिम बहुल इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस जवानों को तैनाती की गई. राजबाड़ी रोड जामा मस्जिद के समीप थाना प्रभारी राजीव रंजन स्वयं मोर्चा संभाले हुए थे. जामा मस्जिद, बंगलाटांड़ ईदगाह, मदीना मस्जिद, मस्जिद ए शम्सी मंडलसाई, मस्जिद ए उमर मिल्लत कॉलोनी, मस्जिद ए रजा अंसारनगर, नुरानी मस्जिद, चांदमारी स्थित मस्जिद ए बिलाल, लोको मस्जिद, अहले हदीस छोटी मस्जिद व पोटका स्थित मस्जिद ए आयशा में सुबह से ही नमाजियों की भीड़ रही. इस अवसर पर चक्रधरपुर के उर्दू टाउन स्कूल के समीप विद्युत बल्बों से आकर्षक साज सज्जा भी की गई है. यह भी पढ़ें : दिल्ली">https://lagatar.in/a-glimpse-of-sarhul-festival-will-be-seen-in-delhi-too/">दिल्ली
में भी दिखेगी सरहुल महोत्सव की झलक
चाईबासा : जिले में ईद का उल्लास, नमाज के बाद गले मिले लोग, दी बधाई

Leave a Comment