Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : ईद मिलादुन्नबी या पैगंबर साहब के जन्मदिन पर रविवार को मुस्लिम समुदाय द्वारा एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई. इससे पहले सभी मस्जिदों में नमाज पढ़ी गई, जिसमें हर आयु वर्ग के लोग शामिल हुए. उसके बाद यह शोभायात्रा बड़ी बाजार से निकलकर सदर बाजार के स्थित मस्जिद तक गई, वहां से फिर बड़ी बाजार वापस आकर एक तकरीर पर बदल गई.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : ‘सबकी योजना, सबका विकास’ अभियान के क्रियान्वयन के लिए की गई ग्राम सभा
इस दौरान समाज के प्रतिष्ठित मौलाना ने मोहम्मद साहब को लेकर जानकारी दी. मौके पर सदर अनुमंडल शासन द्वारा एहतियात के तौर पर पूरी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. साथ ही स्वयं अनुमंडल पदाधिकारी शशीन्द्र कुमार बड़ाईक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खलखो, इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार, सदर एवं मुफस्सिल थाना के प्रभारी सहित बड़ी संख्या में जवान तैनात थे.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : पीएचईडी कॉलोनी के जर्जर क्वार्टर की गिर रही चहारदीवारी, विभागीय अधिकारी बेखबर