Chaibasa (Sukesh kumar) : पांड्राशाली ओपी क्षेत्र के गिंडीमुंडी गांव के पास स्थित एक जंगल में आठ साल की नाबालिग बच्ची के साथ जबरन दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. यह घटना बुधवार शाम की बतायी जा रही है. पांड्राशाली ओपी क्षेत्र के बानामगुटू गांव निवासी राकेश रौशन हेम्ब्रम (31) दोपहर में गिंडीमुंडी गांव पहुंचा. बच्ची को अकेले देख युवक ने पैसा देने की बात कह कर जबरन अपनी मोटरसाइकिल में बैठा लिया. इसके बाद गांव के पास स्थित एक जंगल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म करने के बाद बच्ची को सड़क किनारे छोड़ दिया. बच्ची रो-रो कर बेहाल थी.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : इनफिनिटी पार्क के रैयतों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू
इसी दौरान गांव के ही कुछ महिलाएं नहाकर लौट रही थी. बच्ची को रोता देख उसके पास गयी. रोने का कारण पूछा तो बच्ची ने पूरी जानकारी दी. महिलाओं ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों को बताया. ग्रामीण एकजुट होकर पांड्राशाली थाना पहुंचे और घटना की जानकारी दी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुये देर शाम तक दुष्कर्म करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार को पुलिस बच्ची के बयान के आधार पर जेल भेजने की तैयारी में जुटी है. पुलिस पदाधिकारियों के मुताबिक दोषियों को सजा मिलनी चाहिये.
[wpse_comments_template]