Search

चाईबासा: पावर ग्रिड में मेंटेनेंस का कार्य करते समय विद्युतकर्मी करंट से झुलसा

Chaibasa:  सिकुरसाई बाइपास के पास पावर ग्रिड पर मेंटेनेंस का कार्य करते समय बिजली करंट की चपेट में आने से विद्युतकर्मी अहमद अंसारी (35) गंभीर रूप झुलस गया. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर रेफर कर दिया. घटना बुधवार सुबह करीब 9.45 बजे की बताई जा रही है. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-section-144-is-applicable-from-today-in-the-entire-dhalbhum-sub-division-except-the-three-civic-body-areas/">जमशेदपुर:

तीनों निकाय क्षेत्र को छोड़कर पूरे धालभूम अनुमंडल में धारा 144 आज से लागू

पतरातू का रहने वाला है अहमद अंसारी

अहमद अंसारी वर्तमान में बड़ी बाजार में रहता है. उसका पैतृक गांव पतरातू में है. वह ग्रिड के अंदर मेंटेनेंस का कार्य कर रहा था. उसी दौरान करंट से झुलस गया. इससे वह नीचे गिर पड़ा. घटना की जानकारी पाते ही उसके रिश्तेदार व विद्युतकर्मी अस्पताल पहुंचे और उसका हालचाल जाना. इसे भी पढ़ें: चक्रधरपुर:">https://lagatar.in/chakradharpur-famous-kera-and-pauri-fair-begins-fasting-will-show-hatha-yoga/">चक्रधरपुर:

प्रसिद्ध केरा एवं पाउड़ी मेला शुरू, व्रती दिखाएंगे हठयोग
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp