Search

चाईबासा : जिले के गांव-गांव तक पहुंची बिजली, महोत्सव आयोजित कर जनप्रतिनिधियों को दी गई जानकारी

Chaibasa (Sukesh Kumar) : देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसी के तहत झारखंड सरकार के सहयोग से विद्युत मंत्रालय ने पश्चिमी सिंहभूम जिले में बिजली महोत्सव का आयोजन किया. इस महोत्सव का आयोजन केंद्र और राज्य सरकारों के बीच सहयोग और सामंजस्य से बिजली क्षेत्र की प्रमुख उपलब्धियों को उजागर करने के लिए किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : कोल्हान">https://lagatar.in/kolhan-university-sonuva-colleges-name-re-added-in-chancellors-portal-was-banned-due-to-lack-of-facilities/">कोल्हान

विश्वविद्यालय : चांसलर पोर्टल में सोनुवा कॉलेज का नाम दोबारा जुड़ा, सुविधाओं के अभाव में लगी थी रोक

हर गांव तक बिजली पहुंचाने का काम सार्थक : डीडीसी

[caption id="attachment_369762" align="aligncenter" width="525"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/CHAIBASA-BIJLI-MAHOTSAW-2.jpeg"

alt="" width="525" height="349" /> कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधि[/caption]
टाटा कॉलेज के बिरसा मुंडा सभागार में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में सदर प्रखंड के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मझगांव विधायक निरल पूर्ति और पश्चिमी सिंहभूम के डीडीसी संदीप बक्शी के आलवे जिले भर के कई पदाधिकारी कार्यक्रम में शामिल हुए और कार्यक्रम को सफल बनाया. मौके पर डीडीसी संदीप बख्शी ने कहा कि जिले में हर गांव तक बिजली पहुंचाने का काम विभाग की ओर से किया गया जो एक उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार और राज्य सरकार की सोच के तहत जिले में कार्य हो रही है. प्रत्येक गांव तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-chiriyas-gandhi-maidan-became-cattle-pasture/">मनोहरपुर

: चिरिया का गांधी मैदान बना मवेशियों का चारागाह

जनप्रतिनिधियों ने रखे अपने-अपने सुझाव

इस दौरान विभाग की ओर से बिजली महोत्सव के तहत विद्युत से जुड़ी कई शॉर्ट फिल्म भी दिखाई गई. महोत्सव के दौरान जनप्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने सुझाव दिए. मौके पर जिला पदाधिकारी इजाज अनवर, प्रखंड विकास पदाधिकारी पारुल सिंह के अलावा काफी संख्या में जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp