Search

चाईबासाः आईईडी विस्फोट में घायल हाथी किया गया रेस्क्यू, इलाज शुरू

Ganesh Kumar

Manoharpur : सारंडा के घने जंगल में आईईडी विस्फोट में घायल हाथी को वन विभाग ने ट्रेस कर निकाल लिया है. यह जानकारी सारंडा वन प्रमंडल के डीएफओ अभिरूप सिन्हा ने शुक्रवार को मनोहरपुर वन विश्रामागार में प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि घायल हाथी सारंडा के एक नाला के समीप मिला है. वहां चाईबासा के अलावा राउरकेला व  क्योंझर की वेटनरी टीम मौजूद है. घायल हाथी को फिलहाल प्राथमिक उपचार कर दवा खिलाई गई है. विधिवत इलाज शनिवार से शुरू किया जाएगा. गुजरात के वनतारा से आ रही विश्व की सबसे बड़ी रेस्क्यू टीम का इंतजार किया जा रहा है.

डीएफओ ने हाथी के घायल होने के कारणों के बारे में बताया कि मेडिकल जांच के बाद ही इसका खुलासा होगा. हालांकि उन्होंने आईईडी विस्फोट की संभावना से भी इंकार नहीं किया. ट्रेंकुलाइज के संबंध में उन्होंने कहा कि नियम के तहत हाथी को एक ही बार ट्रेंकुलाइज किया जाता है. हाथी अभी नाला के किनारे है और उसकी हालत गंभीर है.  हाथी अभी भी उग्र है. अतः वहां उसे ट्रेंकुलाइज करना थोड़ा कठिन है. वनतारा की टीम के आने पर ट्रेंकुलाइज करने के बाद उसका विधिवत इलाज किया जाएगा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp