Search

चाईबासाः हाथियों ने मनोहरपुर में कई घरों को किया ध्वस्त, धान चट कर गए

Ganesh Kumar Manoharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर के बांधटोली, कोलबोंगा व अन्य गांवों में जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. हाथियों के झुंड ने कई घर को क्षतिग्रस्त कर दिया और घर में रखे धान व अन्य अनाज को या तो खा गए, या फिर नष्ट कर दिया. गुरुवार की देर रात हाथियों का झुंड बांधटोली और कोलबोंगा गांव में प्रवेश कर गया.इसके बाद ग्रामीण घर से निकलकर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने में जुट गए. ग्रामीणों को रतजगा भी करना पड़ा. हाथी बांधटोली के वेणुधर नायक के घर में रखा करीब 50 किलो धान खा गए. हाथियों ने कोलबोंगा गांव में बिरसा धनवार, इतवारी धनवार, हेसिया कच्छप और खैरा धनवार के घरों में रखे अनाज को नष्ट कर दिया. कई घरों को क्षतिग्रस्त भी कर दिया. वन विभाग के वनरक्षी लाईलोर मुखिया बिरसा कंडुलना के साथ शुक्रवार को कोलबोंगा और बांधटोली गांव पहुंचे और हाथियों से हुए नुकसान का जायजा लिया. प्रभावित परिवारों को वन विभाग की ओर मुआवजा के लिए फॉर्म दिया गया. यह भी पढ़ें : राज्य">https://lagatar.in/114-officers-of-state-service-promoted-to-sdo-rank/">राज्य

सेवा के 114 अफसर एसडीओ रैंक में प्रोन्नत
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp