Chaibasa ( Ramendra Kumar Sinha) : एक सितंबर से 30 सितंबर तक चलने वाले राष्ट्रीय पोषण माह मनाने के क्रम में चिन्हित किये गये आंगनबाड़ी केन्द्रों में सहिया तथा सेविकाओं द्वारा महिला एवं उनके स्वास्थ्य और बच्चों के पोषण पर आने वाली महिलाओं को विस्तृत रूप से जागरूक किया गया. इस जागरुकता के तहत महिलाओं को उनके गर्भावस्था के दौरान किस प्रकार के खाने का सेवन करें चाहिए ताकि उनके शरीर में रक्त की कमी न हो. साथ में यदि ऐसी स्थिति होती है तो उनके आसपास ऐसा कौन सा खाद्य पदार्थ है, जिसके खाने से उनके शरीर में रक्त की कमी दूर होगी, इस पर महिलाओं को जानकारी दी गई. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-inspector-pk-singh-emerged-as-a-hero-in-an-encounter-with-dacoits-did-not-give-up-till-the-end/">धनबाद
: डकैतों से मुठभेड़ में हीरो बन कर उभरे इंस्पेक्टर पी के सिंह, अंत तक नहीं मानी हार [wpse_comments_template]
चाईबासा : आंगनबाड़ी केंद्रों में महिला व स्वस्थ बच्चे व पोषण पर दिया जा रहा जोर

Leave a Comment