Search

चाईबासा: रूंगटा प्लांट में ड्यूटी करने जा रहा कर्मचारी सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल

Chaibasa : चालियामा स्थित रूंगटा प्लांट में कार्यरत अनुज कुमार प्रधान सड़क हादसे के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गये. उनके मुंह, छाती, पांव व सिर में गंभीर चोट आई है. यह घटना मंगलवार सुबह की है. टाटा रोड स्थित डोबरोसाई के पास यह घटना हुई. बताया गया कि चालियामा ड्यूटी जाने के दौरान यह हादसा हुआ. आगे से यात्री वाहन आने से अचानक अनुज प्रधान की बाइक का संतुलन बिगड़ गया. घटना होने के बाद स्थानीय लोगों ने घायल को प्राइवेट वाहन से उठाकर सदर अस्पताल लाया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें एमजीएम रेफर कर दिया. अनुज प्रधान चाईबासा के क्वार्टर में रहते हैं. रोजाना वे चालियामा ड्यूटी करने जाते हैं. हादसे की सूचना मिलते ही उनके परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. जिसके बाद उन्हें जमशेदपुर एमीजएम लेकर जाया गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp