Search

चाईबासा : जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज के कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाकर किया काम

Chaibasa (Sukesh kumar) : ज्ञानचंद जैन कॉमर्स कॉलेज के इंटरमीडिएट के सभी कर्मचारियों ने सोमवार को महाविद्यालय में काला बिल्ला लगाकर दिनभर कार्य किया. महाविद्यालय के इंटर प्रभारी प्रोफेसर करण चन्द्र टुडू ने कहा कि सभी इंटरमीडिएट के कर्मचारियों में रोष व्याप्त है. क्योंकि सरकार के द्वारा इंटरमीडिएट में नामांकन बंद कर दिया गया है. जिससे सभी कर्मचारियों में बेरोजगारी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इतने साल तक यहां काम करने के बाद अब लोग कहां जाएंगे इसकी चिंता उन्हें सता रही है. इस वजह से सरकार के प्रति सभी में नाराजगी है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-east-singhbhum-captured-the-yoga-championship/">जमशेदपुर

: पूर्वी सिंहभूम ने योगा चैंपियनशिप पर जमाया कब्जा

हेमंत सरकार पर शिक्षा विरोधी कार्य कर करने का लगा आरोप

शिक्षिका प्रोफेसर लक्ष्मी बोदरा ने कहा कि उनके साथ अन्याय हो रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सरकार ने सभी को भुखमरी के कगार पर ला दिया है, ऐसी स्थिति में शिक्षक अब कहां जाएंगे. सरकार उनके साथ बहुत गलत कर रही है. यदि हेमंत सरकार इंटरमीडिएट की पढ़ाई अंगीभूत कॉलेजों में बंद कर देती है तो यह सरकार पुनः झारखंड में सत्ता वापसी नहीं करेगी. यह सरकार शिक्षा विरोधी कार्य कर रही है. इसी के विरोध में महाविद्यालय के सभी कर्मचारियों ने काला बिला लगाकर काम किया है. कार्यक्रम में इंटरमीडिएट विभाग के परमेश्वर जोजो, सामु सिरका, संतोष सौरभ डे, सुकांति बहादुर और आशा गोप उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp