: गंडानाटा व मानुषमुड़िया छात्रावास की मरम्मत कार्य में गड़बड़ी की शिकायत
पुलिस के बड़े पदाधिकारी भी घटनास्थल के लिए हुए रवाना
पुलिस ने नक्सलियों को चारों ओर से घेर लिया है. नक्सली रूक-रूक कर फयरिंग कर रहे हैं. वहीं, नक्सिलयों के मारे जाने की खबर पाकर पुलिस के बड़े पदाधिकारी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं. मालूम हो कि पिछले दिनों निशानदेही पर टोकलो थाना के झरझरा के हाटबाजार से पुलिस ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. उसे अज्ञात स्थान पर लेकर पूछताछ किया जा रहा है. उन्हीं नक्सलियों के निशानदेही पर पुलिस कुचाई व टोकलो थाना के जंगल में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चला रही है. दो करोड़ इनामी आनलदा के दस्ते के नक्सली बताया गया. इधर, एसपी अशुतोष शेखर ने नक्सली की मारे जाने की पुष्टि नहीं की है. इसे भी पढ़े : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-additional-charge-of-dse-handed-over-to-neerja-kujur-deo-of-the-district/">चाईबासा: जिले के डीईओ नीरजा कुजूर को सौंपा गया डीएसई का अतिरिक्त प्रभार [wpse_comments_template]

Leave a Comment