Search

चाईबासा : पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, इनामी नक्सली ढ़ेर

Ranchi / Chaibasa: चाईबासा जिले में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक इनामी नक्सली मारा गया है. मुठभेड़ की घटना रविवार की सुबह जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के रेलापराल में हुई है. जहां सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है.  सूचना के मुताबिक मारा गया नक्सली दस लाख रुपया का इनामी है. 

 

Uploaded Image

मारे नक्सली की पहचान भाकपा माओवादी संगठन के जोनल कमांडर दस लाख इनामी अमित हांसदा उर्फ अपटन के रूप में हुई है.

 

जानकारी के मुतबिक चाईबासा एसपी राकेश रंजन को सूचना मिली थी कि रेलापराल के जंगली और पहाड़ी क्षेत्र में भाकपा माओवादी के नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हुए हैं. इस सूचना पर सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस की टीम संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया.

 

ऑपरेशन के दौरान रविवार की सुबह पुलिस फोर्स रेलापराल पहुंची. पुलिस को देखते ही नक्सलियों की तरफ से फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद सुरक्षा बलों के जवानों ने भी जवाबी फायरिंग शुरु की.  मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे.

 

मुठभेड़ खत्म होने पर पुलिस ने वहां सर्च अभियान शुरु किया. इस दौरान सुरक्षाबलों को मुठभेड़स्थल पर एक नक्सली का शव और हथियार बरामद हुआ है. पुलिस मृत नक्सली की पहचान करने में जुटी है.

 

20 दिन पहले भी मारा गया था एक नक्सली

चाईबासा जिले में 20 दिन पहले भी 13 अगस्त को पोस्ता जंगल में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की घटना हुई थी. उस मुठभेड़ में छत्तीसगढ़ का रहने वाला एक नक्सली मारा गया था. मारे गए नक्सली की पहचान एरिया कमांडर अरुण के रूप में हुई थी. मुठभेड़ स्थल से जवानों को एक एसएलआर, कारतूस और अन्य सामान बरामद किया था.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp