Search

चाईबासा : गुदड़ी में पुलिस और PLFI के बीच मुठभेड़

Saurav Singh Chibasa : गुदड़ी थाना क्षेत्र के सिदमा-टेमना पहाड़ी इलाके में  पुलिस और पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के बीच मुठभेड़ हुई है. यह मुठभेड़ गुरुवार की सुबह  पुलिस जवानों और पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के दस्ते के बीच मुठभेड़ हुई है. दोनों ओर से हुई गोलीबारी में पुलिस को भारी बढ़ता देख उग्रवादी घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. पुलिस के द्वारा उग्रवादियों की धरपकड़ के लिए जंगल में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. एसपी अजय लिंडा ने मुठभेड़ की पुष्टि की है. इसे भी पढ़ें - लोकसभा">https://lagatar.in/godda-mp-nishikant-dubey-to-give-breach-of-privilege-notice-on-rahul-gandhis-controversial-speech-in-lok-sabha-today/">लोकसभा

में राहुल गांधी के विवादास्पद भाषण पर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे आज देंगे विशेषाधिकार हनन का नोटिस

सर्च अभियान के दौरान हुई मुठभेड़

एसपी अजय लिंडा को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश को अपने दस्ते के साथ सिदमा-टेमना पहाड़ी क्षेत्र के सक्रिय है. जिसके बाद पुलिस के द्वारा सर्च अभियान चलाया गया इसी दौरान पुलिस और उग्रवादी के बीच मुठभेड़ हुई. दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई है. पुलिस को भारी पड़ता देख पीएलएफआई सदस्य भाग खड़े हुए हैं. पुलिस सर्च कर रही है. इस दौरान दैनिक उपयोग की सामग्री मिली है. इसे भी पढ़ें -हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-coal-mafia-beat-up-3-rangers-and-forest-workers-no-fir-even-after-7-days/">हजारीबाग

: कोयला माफियाओं ने 3 रेंजर और वनकर्मी को पीटा, 7 दिन बाद भी नहीं हुई FIR [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp