Chaibasa (Sukesh kumar) : महिला कॉलेज इग्नू सेंटर में जुलाई 2023 शैक्षिक सत्र में नामांकन एवं पुनः पंजीकरण की तिथि 21 अगस्त से बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी गयी है. चाईबासा के महिला कॉलेज इग्नू सेंटर में स्नातक, स्नातकोत्तर, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कार्यक्रमों में ऑनलाइन मोड एवं ओडीएल मोड दोनों के लिए नामांकन लिंक बेवसाइट पर उपलब्ध है. इसे भी पढ़ें : रिम्स">https://lagatar.in/the-student-of-jdu-provided-financial-support-to-sunila-devi-a-cleaner-of-dspmu-recruited-in-reims/">रिम्स
में भर्ती डीएसपीएमयू की सफाईकर्मी सुनीला देवी की छात्र जदयू ने की आर्थिक मदद नामांकन के लिए विधार्थी https://ignouadmission.samarth.edu.in
पर जाकर पुनः पंजीकरन करा सकते हैं. महिला कॉलेज के इग्नू को-ऑर्डिनेटर सुचित्र बाड़ा ने कहा कि इग्नू लचीला दृष्टिकोण अपनाता है. विद्यार्थी ऑनलाइन मोड पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. अगले वर्ष के लिए पंजीकरन कर सकते हैं. इसके बावजूद कि उन्होंने परीक्षा दी है या नहीं .उन्होंने पंजीकृत पाठ्यक्रम पूरा किया है या नहीं. [wpse_comments_template]
चाईबासा : इग्नू में जुलाई 2023 शैक्षिक सत्र में नामांकन एवं पुनः पंजीकरण तिथि 31 अगस्त तक बढ़ी

Leave a Comment