सिंह हत्याकांड: अपनों ने रची थी साजिश, आज हो सकता है खुलासा
मध्य विद्यालय गुईरा में नामांकन कराने की भीड़ उमड़ी
[caption id="attachment_350138" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="266" /> मवि गुईरा में नामांकन के लिये कतारबद्ध खड़े प्राथमिक विद्यालय सिम्बिया के बच्चे.[/caption] वहीं यदि बच्चे प्राथमिक विद्यालय से पांचवी कक्षा पास कर गए हैं तो पोषक क्षेत्र के मध्य विद्यालय में उनका नामांकन कक्षा छह में कराया जा रहा है. इस प्रक्रिया के तहत मध्य विद्यालय गुईरा में बच्चों के नामांकन कराने की भीड़ उमड़ पड़ी. चूकि सभी बच्चों का नामांकन पोषक क्षेत्र के विद्यालय में ही करना है इसलिये मध्य विद्यालयों में नामांकन के लिये बच्चों की भीड़ लगी रही.
प्रवासी बच्चों का भी हो रहा है नामांकन
शिक्षकों को प्रवासी बच्चे-बच्चियों को भी खोज कर उनके उम्र के अनुसार उनका संबंधित कक्षा में नामांकन कराने को कहा गया है. आयु के अनुसार जो नामांकन किए जायेंगे उन्हें नया नामांकन माना जाएगा. बच्चों को उनकी योग्यता के अनुसार गुणात्मक शिक्षा दी जाएगी ताकि वे अन्य बच्चों के लेवल मे आ जाएं. इसके लिये कक्षा1 ,6,9 तथा 11वीं में जिन बच्चे-बच्चियो का नामांकन बगैर टीसी के होगा. इसके अलावा परियोजना द्वारा बच्चों के नामांकन को लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं. उसी आधार पर बच्चो का नामांकन किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें: एक">https://lagatar.in/policemen-posted-at-one-place-for-a-long-time-will-be-transferred-police-headquarters-issued-order/">एकही जगह जमे पुलिसकर्मियों का होगा तबादला, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आदेश [wpse_comments_template]

Leave a Comment