Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : वर्तमान में झारखंड के राजनीति की स्थिति को लेकर जो उहापोह की स्थिति बनी हुई है, इससे ना केवल विकास कार्य बाधित हो रहा है बल्कि इससे जनमानस के बीच भी सही संदेश नहीं जा रहा है. यह बात चाईबासा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान संयोजक नितिन प्रकाश ने कही . उन्होंने कहा कि संवैधानिक संस्था किसी भी संवैधानिक पद पर बैठे लोग के प्रति यदि कोई फैसला लेता है तो उसे तुरंत ही सार्वजनिक नहीं करना चाहिए. इससे संशय की स्थिति बनी रहती है और संवैधानिक संस्थाओं के विश्वसनीयता के प्रति सवाल उठने लगते हैं. संवैधानिक संस्था निष्पक्षता और ईमानदारी पूर्वक कार्य कर रही है. और जब तक यह स्थिति बनी रहेगी हर कार्य में बाधा उत्पन्न होगी. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-after-getting-the-roof-done-in-mango-the-laborers-were-tied-up-and-beaten-for-asking-for-money/">जमशेदपुर
: मानगो में छत ढलाई के बाद रुपये मांगने पर मजदूरों को बांधकर पीटा [wpse_comments_template]
चाईबासा : राज्य की वर्तमान राजनीतिक स्थिति से पूरा राज्य उहापोह की स्थिति में : नितिन प्रकाश

Leave a Comment