Chaibasa (Sukesh Kumar) : कोल्हान विश्वविद्यालय (केयू) में इस वर्ष निःशुल्क कोचिंग सेंटर के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन शुक्रवार को पीजी विभाग के ए ब्लॉक कॉमर्स विभाग में आयोजित किया गया. परीक्षा सुबह 11.30 बजे से आरंभ हुई. परीक्षा में ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे गए. कुल 100 सीट के लिए यह परीक्षा का आयोजन किया गया. जिसमें कुल 120 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. निःशुल्क कोचिंग सेंटर के को–ऑर्डिनेटर डॉ. विष्णु सिन्हा ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से कदाचार मुक्त परीक्षा का आयोजन किया गया.
इसे भी पढ़ें : चाकुलिया : एकलव्य विद्यालय में नामांकन के लिए विद्यार्थियों ने दी परीक्षा
सफल परीक्षार्थियों को विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की कराई जाती है तैयारी
उन्होंने कहा कि प्रत्येक साल नि:शुल्क कोचिंग सेंटर में प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाता है. जिसमें सफल हुए विद्यार्थियों को निःशुल्क विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराई जाती है. उन्होंने कहा कि राज्यपाल के आदेश के तहत यह कोचिंग सेंटर का आयोजन कोल्हान विश्वविद्यालय में किया गया है. पिछले कई वर्षों से इसका संचालन किया जा रहा है.
Leave a Reply