: भाजपा के पूर्व प्रत्याशी लखन मार्डी ने डाकघर से प्राप्त किया राष्ट्रीय ध्वज
चाईबासा : बानटोला के कुड़ुख पुस्तकालय में निबंध व चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित

Chaibasa (Sukesh kumar): बानटोला स्थित कुड़ुख पुस्तकालय की स्थापना के छह वर्ष पुरे होने व देश की आजादी के 76वें वर्षगांठ के अवसर पर पुस्तकालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के लिए रविवार को निबंध व चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. निबंध प्रतियोगिता का विषय वर्ग के अनुसार 7, 8, 9 एवं वर्ग 10 के लिए भगवान बिरसा मुंडा अथवा जीवन में मोबाइल का प्रभाव, वर्ग 11 एवं 12 का विषय बाबा कार्तिक उरांव अथवा शिक्षा में डिजिटलीकरण का प्रभाव था. चित्रकला प्रतियोगिता में वर्ग 3 से 5 का विषय प्राकृतिक दृश्य या मोर का चित्र बनाना था. वर्ग 6 से 8 का विषय प्राकृतिक दृश्य या झारखंड का नक्शा बनाना था. इसके लिए कुल एक घंटे का समय दिया गया था. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-former-bjp-candidate-lakhan-mardi-received-the-national-flag-from-the-post-office/">घाटशिला
: भाजपा के पूर्व प्रत्याशी लखन मार्डी ने डाकघर से प्राप्त किया राष्ट्रीय ध्वज
: भाजपा के पूर्व प्रत्याशी लखन मार्डी ने डाकघर से प्राप्त किया राष्ट्रीय ध्वज
Leave a Comment