Search

चाईबासा : हर गांव को सड़क से जोड़ा जाएगा: जोबा माझी

सांसद-विधायक ने आनंदपुर में किया सीएचसी व सड़क का शिलान्यास Ganesh Kumar Manoharpur : सांसद जोबा माझी व मनोहरपुर के विधायक जगत माझी ने गुरुवार को पश्चिमी सिंहभूम जिले के आनंदपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व सड़क का शिलान्यास किया. आनंदपुर प्रखंड के एनएच-320 डी से सरीबा एनएच-320 जी तक वाया रोबोकेरा करीब 22 किलोमीटर सड़क का पुनर्निर्माण व मजबूतीकरण किया जाना हैं. सांसद जोबा माझी ने कहा कि सभी गांवों को सड़क से जोड़ कर विकास किया जाएगा. इसकी प्रक्रिया तेजी से चल रही है. अबुआ सरकार में समस्याओं का समाधान तेजी से किया जा रहा है. आपने जिस उम्मीद से सांसद और विधायक चुना है उसे हर हाल में पूरा करेंगे. समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है. क्षेत्र में शहीद देवेंद्र माझी के सपनों को पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. आनंदपुर प्रखंड में 11 और सड़कों की स्वीकृति दी गई है, जिनका जल्द ही शिलान्यास किया जाएगा. मौके पर मौजूद विधायक जगत माझी ने ग्रामीणों से कहा कि वह साप्ताहिक हाट के दिन हर मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में बैठते हैं. अगर कोई काम या समस्या हो, तो बेझिझक आकर मिल सकते हैं. समारोह में प्रखंड प्रमुख दिलबर खाखा, जिप सदस्य विजय भेंगरा, बसंत हरलालका, नीरज सिंह, पिंटू जैन, संजीव गंताइत, कोमल भुइयां, राजू सिंह, आशीष गंताइत, अजय कच्छप समेत काफी संख्या में ग्रामीण व विभागीय अभियंता उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-a-middle-aged-man-was-murdered-over-commission-in-land-business-4-arrested/">सरायकेला

: जमीन के धंधे में कमीशन को लेकर हुई थी अधेड़ की हत्या, 4 गिरफ्तार
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp