Search

चाईबासा : रेल चक्का जाम मामले में पूर्व विधायक को 1 साल की सजा

[caption id="attachment_364051" align="aligncenter" width="213"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/Chaibasa-Ex-MLA-PUTKAR-HEMBRAM-213x250.jpg"

alt="" width="213" height="250" /> पूर्व विधायक पुत्कर हेम्ब्रम.[/caption] chaibasa (Sukesh kumar) : चाईबासा न्यायालय में बुधवार को रेल चक्का जाम मामले में दोषी करार देते हुए सांसद-विधायक विशेष न्यायालय के न्‍यायाधीश ऋषि कुमार की अदालत ने चाईबासा के पूर्व विधायक पुत्कर हेम्ब्रम और पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष संजय पांडे को एक-एक साल की सजा सुनायी. 15 मार्च 2012 को पूर्व जिला अध्यक्ष संजय पांडे के नेतृत्व में चाईबासा रेलवे स्टेशन पर विभिन्न मांगों को लेकर रेल चक्का जाम किया गया था. इसमें पूर्व विधायक पुत्कर हेम्ब्रम, संजय पांडे सहित अज्ञात 50 लोगों पर मामला दर्ज किया गया था. इसी मामले को लेकर बुधवार को संसद विधायक न्यायालय में विशेष सुनवाई. दोनों व्यक्ति को दोषी करार देते हुए एक-एक साल की सजा सुनाई. इसे भी पढ़ें : कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-newborn-dies-during-delivery-nurse-in-custody/">कोडरमा:

प्रसव के दौरान नवजात की मौत, नर्स हिरासत में
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp