: गम्हरिया सीएचसी के पुराने भवन की ईंटों को कचरा बताकर बेचने पर भड़के झामुमो नेता
चाईबासा : नकली नोट मामले में पूर्व विधायक की पत्नी दोषी करार
Chaibasa (sukesh kumar) : द्वितीय अपर जिला व सत्र न्यायाधीश सूर्य भूषण ओझा की अदालत ने एक महिला को नकली नोट रखने और इस्तेमाल करने के मामले में दोषी पाया है. अभियुक्त माल्या हेंब्रम ( पूर्व विधायक पुत्कर हेंब्रम की पत्नी) मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टुंगरी ( आकाशवाणी के पीछे ) की रहनेवाली हैं. 10 अगस्त को सजा पर सुनवाई होगी. . उसने पुलिस के समक्ष नकली नोट रखने और इस्तेमाल करने की बात स्वीकार की थी. इस संबंध में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मटकमहातु (महुलसाई) निवासी जयंती देवगम ( बेरेगा देवगम की पत्नी) के बयान पर 11 अक्टूबर 2020 को मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज किया गया था. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-jmm-leaders-furious-for-selling-bricks-of-old-building-of-gamharia-chc-as-garbage/">आदित्यपुर
: गम्हरिया सीएचसी के पुराने भवन की ईंटों को कचरा बताकर बेचने पर भड़के झामुमो नेता
: गम्हरिया सीएचसी के पुराने भवन की ईंटों को कचरा बताकर बेचने पर भड़के झामुमो नेता

Leave a Comment