Search

चाईबासा : नकली नोट मामले में पूर्व विधायक की पत्नी दोषी करार

Chaibasa (sukesh kumar) : द्वितीय अपर जिला व सत्र न्यायाधीश सूर्य भूषण ओझा की अदालत ने एक महिला को नकली नोट रखने और इस्तेमाल करने के मामले में दोषी पाया है. अभियुक्त माल्या हेंब्रम ( पूर्व विधायक पुत्कर हेंब्रम की पत्नी) मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टुंगरी ( आकाशवाणी के पीछे ) की रहनेवाली हैं. 10 अगस्त को सजा पर सुनवाई होगी. . उसने पुलिस के समक्ष नकली नोट रखने और इस्तेमाल करने की बात स्वीकार की थी. इस संबंध में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मटकमहातु (महुलसाई) निवासी जयंती देवगम ( बेरेगा देवगम की पत्नी) के बयान पर 11 अक्टूबर 2020 को मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज किया गया था. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-jmm-leaders-furious-for-selling-bricks-of-old-building-of-gamharia-chc-as-garbage/">आदित्यपुर

: गम्हरिया सीएचसी के पुराने भवन की ईंटों को कचरा बताकर बेचने पर भड़के झामुमो नेता

दुकानदार ने दो हजार के नोट को बताया नकली

प्राथमिकी में जयंती देवगम ने बताया था कि 10 अक्टूबर, 2020 को शाम में उनकी दुकान पर माल्या हेंब्रम आई और चार नाइट ड्रेस, दो पेटीकोट और दो फ्रॉक खरीदी, जिसकी कीमत 1600 रुपये हुई. माल्या ने दो हजार का नोट दिया. उसने 1600 रुपये काटकर 400 रुपये वापस कर दिया. 11 अक्टूबर  को वह भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम में रुपये जमा करने गयी. एटीएम में रुपया जमा नहीं हो पाया. वह घर आई और बगल के दुकानदार को नोट दिखाया, तो उसने भी दो हजार के नोट को नकली बताया. 11 अक्टूबर की शाम करीब सात बजे माल्या हेंब्रम स्कूटी से आई और माल्या से कहा कि कल उसने उसे नकली नोट दिया था. तब माल्या ने उसे 1540 रुपये दिये. जब 60 रुपये देने को कहा, तब माल्या ने साइड बैग से धारदार चाकू निकाल कर  उस पर वार कर दिया था. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp