Search

चाईबासा : नगरपालिका स्कूल में सावधिक परीक्षा की कॉपी की जांच जारी, 25 तक चलेगा मूल्यांकन कार्य

Chaibasa (Sukesh kumar) : झारखंड शैक्षिक अनुसंधान परिषद रांची द्वारा राज्य के सरकारी, सहायता प्राप्त व अल्पसंख्यक विद्यालयों में कक्षा तीन से सात तक के विद्यार्थियों के लिए छह से 15 जून तक आयोजित द्वितीय सावधिक परीक्षा-2022 की कॉपी की जांच सदर प्रखंड के नगरपालिका बांग्ला मध्य विद्यालय में जारी है. 21 जून से ही शुरू हुए मूल्यांकन का कार्य 25 जून को संपन्न हो जाएगा. जेसीईआरटी ने सभी प्रश्न सह उत्तरपुस्तिकाओं की जांच जिला स्तर पर ही कराने का निर्णय लिया है. विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देश के तहत किसी प्रखंड के एक सीआरसी के सभी विद्यालयों की कॉपी का मूल्यांकन उसी प्रखंड के दूसरे सीआरसी के विद्यालयों द्वारा किया जाना है. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/lagatar-jamshedpur-woman-bitten-by-snake-while-grazing-goat-condition-critical/">जमशेदपुर:

बकरी चरा रही महिला को सांप काटा, हालत नाजुक

25 जून को किए जाएंगे अंक तालिका हस्तगत

उक्त निर्देश के आलोक में सदर प्रखंड के नगरपालिका बांग्ला सीआरसी के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों के कॉपी का मूल्यांकन पुलिस लाईन सीआरसी के विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा किया जा रहा है. वहीं, पुलिस लाईन सीआरसी के कॉपी का मूल्यांकन नगरपालिका बांग्ला सीआरसी द्वारा किया जा रहा है. 25 जून शनिवार को मूल्यांकन कार्य का अंतिम दिन है और कल ही दोनों संकुल संसाधन केंद्र के समन्वयक प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सह प्रखंड संसाधन केंद्र समन्वयक की उपस्थिति में अपने-अपने सीआरसी की अंक तालिका एक-दूसरे को हस्तगत करेंगे. इसे भी पढ़े :  जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-model-station-tatanagar-is-changing-with-the-times/">जमशेदपुर

: समय के साथ बदल रहा है मॉडल स्टेशन टाटानगर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp