Search

चाईबासाः CBSE 10वीं-12वीं परीक्षा में मधुसूदन स्कूल का शानदार रिजल्ट

Shambhu Kumar Chakradharpur : सीबीएसई 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में चक्रधरपुर के मधुसूदन पब्लिक स्कूल का रिजल्ट इस वर्ष शत प्रतिशत रहा. 10वीं की परीक्षा में 179 विद्यार्थी शामिल हुए. जिसमें आशीष शाह 98.4 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बने. आशीष ने अंग्रेजी में 95, हिंदी में 89, गणित में 99, विज्ञान में 98, सामाजिक विज्ञान में 99 व आईटी में 99 अंक प्राप्त किया. प्रगति कुमारी 96.8% अंक लाकर द्वितीय टॉपर व ऋषा ज्योतिषी 95.02% अंक लाकर तृतीय टॉपर रही. इस वर्ष 12वीं विज्ञान संकाय में 135 विद्यार्थी तथा कला संकाय में 60 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. सभी बेहतर अंक से सफल हुए. विद्यालय के रौशन मिश्रा 91.2 प्रतिशत (विज्ञान संकाय) अंक लाकर स्कूल टॉपर रहे. रिजल्ट शत प्रतिशत होने पर निदेशक बीके हिंदवार ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि शिक्षकों के बेहतर मार्गदर्शन व विद्यार्थियों की मेहनत के कारण ही स्कूल का रिजल्ट बेहतर हुआ है. विद्यालय के प्राचार्य के. नागराजू, उप प्राचार्या आरती कोड़वार तथा सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं के परिश्रम को दिया. विद्यालय के चैयरमैन श्याम सुंदर महतो ने शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं सफल विद्यार्थियों को बधाई दी है. [caption id="attachment_1047714" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/मधु-2-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" />
टॉपर्स[/caption] दसवीं बोर्ड के टॉपर्स
  1. अशीष शाह-98.4%
  2. प्रगति कुमारी- 96.8%
  3. ऋषा ज्योतिषी- 95.2%
  4. शाश्वत शर्मा-94.8%
  5. आदित्य प्रकाश-94.4%
  6. दीक्षिता कुमारी-91.8%
  7. नितेश महतो-91.4%
  8. अनन्या महापात्र-91.2%
  9. जीशन महतो-90.2%
  10. अदिति-89.2%
12वीं विज्ञान के टॉपर्स
  1. रोशन मिश्रा-91.2%
  2. अंजना प्रिया कुदादा-90%
  3. आरसु हंसदा-89.6%
  4. प्रिंस मेलगंडी-88.8%
  5. राधिका चौरसिया-88.4%
  6. विक्की माझी-88%
  7. संभव नंदा-87.8%
  8. राज पूर्ति-87.8%
  9. परिनिधि साह-86.4%
  10. नेहा प्रधान-84.2%
12वीं आर्ट्स के टॉपर्स
  1. दीपिका केडिया-95.2%
  2. नैतिक केसरी-93.6%
  3. श्वेता बोदरा-91%
  4. यश भारद्वाज-90.6%
  5. कमलेश अल्डा-90.4%
  6. प्रतिभा कुमारी प्रधान-90.2%
  7. विद्या रानी प्रधान-89%
  8. खुशी सिंह-87.6%
  9. बालाजी चौहान-86.4
  10. शेखरमहतो-86
यह भी पढ़ें : JMM">https://lagatar.in/jmm-accuses-central-government-of-bias-raises-questions-on-tiranga-yatra/">JMM

ने केंद्र सरकार पर लगाया पक्षपात का आरोप, तिरंगा यात्रा पर उठाए सवाल
 
Follow us on WhatsApp