Chaibasa (Ramendra kumar sinha) : वस्तु विनिमय प्रणाली वस्तुओं के अदला-बदली या विनिमय की एक प्राचीन प्रणाली है. इसका जीवंत दर्शन चाईबासा के मंगला बाजार में देखने को आज भी मिलता है. मंगला बाजार में धान की अदला-बदली की जाती है. वस्तु विनिमय कि यह प्रणाली आज भी मंगला बाजार में उसी रूप में कायम है जिस रूप में यह लंबे समय से यहां पर चलती आ रही है. वस्तु विनिमय प्रणाली पूर्व में सभी वस्तुओं के साथ किए जाते थे और वर्तमान में यह परंपरा मुख्य रूप से धान के खरीददारी में देखने को मिलती है.
इसे भी पढ़ें :धनबाद: सड़क, नाली एवं साफ सफाई के लिए 24 घंटे का उपवास शुरू
मंगला हाट में धान की हाट में आकर धान बेचते हैं ग्रामीण
आज भी ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले ग्रामीण धान की खरीदारी के लिए मंगला हाट के पास धान की हाट में आकर धान बेचते हैं. इनमें से कुछ तो अपनी पुराने धान को धान के बीजों के रूप बदलने तथा कुछ उसे कूटकर चावल बनाने के लिए करते हैं. एक बार यहां पर आने पर ऐसा प्रतीत होता है कि हम ग्रामीण क्षेत्र के परिवेश में आ गए हैं जहां पर हाट बाजार के दिन सभी लोग अपने अपने कार्यों में व्यस्त हैं.
इसे भी पढ़ें :गुड़ाबांदा: पंचायत समिति सदस्यों ने भुगतान की मांग पर सौंपा ज्ञापन
[wpse_comments_template]