Search

चाईबासा : नोवामुंडी व बड़ाजामदा में उत्पाद विभाग का छापा, दो शराब कारोबारी फरार, बीयर जब्त

Chaibasa (Sukesh Kumar) : उत्पाद विभाग विभाग द्वारा नोवामुंडी व बड़ाजामदा में छापामारी अभियान चला कर 16.250 लीटर अवैध बीयर बरामद किया है. इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक को गुप्त सुचना मिली थी नोवामुंडी व बड़ाजामदा में अवैध रूप से शराब का कारोबार चल रहा है. सुचना के आधार पर उत्पाद निरीक्षक निर्भय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में टीम का गठन कर कार्रवाई की गई. इस दौरान टीम ने दो घरों में दबीश दी, जहां से भारी मात्रा में अवैध बीयर बरामद हुई. उत्पात विभाग कि टीम को देखते ही संचालक रामदेव साव व बबलु हेंब्रम मौके से भाग निकले. दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की कारवाई किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : बंदगांव">https://lagatar.in/bandgaon-after-20-point-investigation-the-health-in-charge-appointed-two-doctors-in-karaikela/">बंदगांव

: 20 सूत्री की जांच के बाद स्वास्थ्य प्रभारी ने कराईकेला में दो डॉक्टर की नियुक्ति की
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp