Search

चाईबासा : मानवाधिकार सहायता संघ की कार्यकारिणी गठित, राहुल तिवारी बने जिलाध्यक्ष

Chaibasa (Sukesh kumar) : पश्चिमी सिंहमूभ जिले में मानवाधिकार सहायता संघ के कार्यकारिणी समिति का गठन प्रदेश अध्यक्ष देवराज हेस्सा के नेतृत्व में किया गया. समिति का जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी और जिला सचिव पदमो लोचन नायक को बनाया गया है. वहीं, जिला उपाध्यक्ष साधुचरण बरजो, जिला कोषाध्यक्ष बबलू महतो, संगठन मंत्री अलित प्रधान, राजू ठाकुर, जिला मंत्री गौरी शंकर नायक और जिला मीडिया प्रभारी के रूप में अजय साही को चुना गया है. जबकि जिला सदस्य में आनंद कुमार बेहरा, कमल कांत चौहान, सुजीत कुमार सिंह, सुशांत कुमार नायक शामिल है. कार्यक्रम में प्रदेश संगठन मंत्री राजा प्रसाद सहित जिला व प्रखण्ड स्तर के पदाधिकारी उपस्थित थे.  इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-villagers-made-nap-workers-hostage-for-two-hours-when-they-went-to-measure-in-the-village/">चक्रधरपुर

: गांव में नापी करने गए नप कर्मियों को ग्रामीणों ने दो घंटे बनाया बंधक
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp