- उपायुक्त से निर्धारित कीमत से अधिक वसूली की रामहरि गोप ने की लिखित शिकायत
Chaibasa (Sukesh kumar) : एंटी करप्शन ऑफ इंडिया झारखंड प्रदेश अध्यक्ष रामहरि गोप ने मंगलवार को उपायुक्त (डीसी) पश्चिमी सिंहभूम में अंग्रेजी शराब दुकानों में प्रिंट से अधिक कीमत वसूलने की लिखित शिकायत की है. पत्र में उन्होंने कहा है कि सरकार द्वारा संचालित सरकारी शराब दुकानों में शराब और बियर की निर्धारित कीमत से अधिक कीमत वसूलने का खेल जिला मुख्यालय चाईबासा, चक्रधरपुर, सोनुवा, गोइलकेरा, मनोहरपुर, बंदगांव, किरीबुरू, जामदा, नोवामुंडी, जगन्नाथपुर, जैंतगढ़, मझगांव, हाटगम्हरिया, झींकपानी आदि जगहों पर लंबे समय से चल रहा है.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : सोना देवी विश्वविद्यालय के शिक्षक व विद्यार्थियों ने स्वच्छता पखवाड़ा पर ली शपथ
इन दुकानों पर लोगों को ना ही रसीद दी जाती है और ना ही ऑनलाइन पेमेंट की कोई व्यवस्था है. 300 रुपये मूल्य की शराब के 350 रुपये और 170 रुपये मूल्य की बियर के 200 या फिर 210 रुपये वसूले जा रहे हैं. अलग-अलग ब्रांड की शराब की प्रिंट मूल्य से अधिक कीमत ली जा रही है. इससे सरकार को भी राजस्व की क्षति हो रही है. यह सभी मामले जिला प्रशासनिक अधिकारी और उत्पात आबकारी विभाग के संज्ञान में होने के बावजूद विभाग खामोश बैठा है. अधिक दामों को लेकर आए दिन ग्राहकों की झड़प होती रहती है. ऐसे में किसी बड़ी अनहोनी घटना घटित होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बन्ना गुप्ता व डॉ. अजय पर जमकर बरसे सरयू राय
ये सारी अनुचित कार्यों के बावजूद शराब के शौकीनों को मजबूरी में अधिक दाम देने पड़ते हैं. ऐसी भी कई शराब दुकानें हैं जिनमें मूल्य सूची तक नहीं लगाई गई है. उन्होंने जांच कमेटी बनाकर पूरे जिले में जांच कर अंग्रेजी शराब दुकानों की निर्धारित कीमत से अधिक वसूली कराने वाले शराब दुकानों पर कानूनी कार्यवाही की करने की मांग की है. उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक और सहायक आयुक्त उत्पाद विभाग को भी इसका जानकारी दी है.
इसे भी पढ़ें : गिरिडीह : देश के विकास में राजपूतों का अहम योगदान- सिकरवार
Leave a Reply